10 March 2017

Safety rules for electricians

बिजली का काम करते समय I.S. 5216 अनुसार सामान्य सावधानियों का विवरण निम्न प्रकार है :-

1) वर्कशॉप के अंदर ढीले कपड़े जैसे धोती, कुर्त्ता, पायजामा इत्यादि पहनकर बिजली तथा मशीन के ऊपर काम नहीं करना चाहिए l
2) बिजली के झटके से आसानी से बचा जा सकता है । थोड़ी-सी असावधानी से बिजली हानि दे सकती है ।
3) नंगे पैर काम न करें, यदि रबड़ के जूते पहनकर काम करें तो अच्छा है ।
4) यदि कोई व्यक्ति बिजली की तार से चिपक गया है और यदि स्विच पास में नहीं है तब उस समय उस तार को किसी इंसूलेटिड प्लायर से काट दें । यदि स्विच पास है तो ऑफ (Off) कर दें l
5) टावर या पोल पर काम करते समय सुरक्षा बेल्ट (Safety belt) का उपयोग करना चाहिए I
6) जब सीढ़ी (Ladder) का प्रयोग करें तो एक सहायक अवश्य रखे जिससे सीढ़ी को फिसलने से रोका जा सके और औजारों आदि तथा बिजली का सामान भी सहायक को पकड़ा सके ।
7) हमेशा स्विच में फेज वायर या पॉजिटिव को कंट्रोल करना चाहिए।
8) किसी भी लाइन को सप्लाई के साथ जोड़ने से पहले यह देख लेना चाहिए कि कोई अन्य व्यक्ति उस लाइन पर काम तो नहीं कर रहा है I
9) फ्यूज वायर को लगाने से पहले स्विच को बंद कर देना चाहिए।
10) टेबल फैन या portable appliances को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने से पहले उसे सप्लाई से अलग कर देना चाहिए।
11) Flexible Wire को खींचकर कभी प्लग प्वाइंट से अलग नहीं करना चाहिए।
12) किसी भी कन्डक्टर में सप्लाई उस समय तक नहीं देनी चाहिए जब तक यह विश्वास नहीं हो जाए कि वह बिल्कुल ठीक है और वहाँ पर कोई व्यक्ति काम नहीं कर रहा है ।
13) किसी भी इलैक्ट्रिक इंस्टॉलेशन को बिना आवश्यकता के नहीं छूना चाहिए।
14) जब कभी बैट्री को चार्ज करना हो तो उस समय उस कमरे की सभी खिडकियाँ (Windows) खोल देनी चाहिए, कभी भी बंद कमरे में बैट्री को चार्ज नहीं करना चाहिए l
15) इलेक्ट्रोलाइट तैयार करते समय एसिड (तेजाब) को पानी में डाले, न कि पानी को तेजाब में ।
16) आग लग जाने पर चालू लाइन (Live conductor) और बिजली के उपकरण (Electrical equipment) पर पानी न फेंके ऐसा करना खतरनाक (Dangerous) है l अच्छा उपाय यह है कि शीघ्र ही सप्लाई बंद कर दी जाए या मैन स्विच पास में नही है, तो रेत (sand) या आग बुझाने वाले यंत्र (C.T.C.) से आग बुझानी चाहिए।
17) हमेशा Earth conductor संतोषजनक होना चाहिए क्योंकि सुरक्षा अच्छी अर्थ चालक पर ही निर्भर करती है।
18) जब तक विश्वास न हो जाए कि ओवर हैड लाइन बंद (Over head line dead) है अथवा अच्छी तरह से अर्थ है, तब तक लाइन को नहीं छूना चाहिए।
19) किसी इलैक्ट्रिकल इंसटॉलेशन के स्विच गियर के साथ छेड़-छाड़ न करें, ये यंत्र आपकी सुरक्षा के लिए हैं।
20) बिजली की वैल्डिंग की तरफ बिना उचित चश्मा पहने नहीं देखना चाहिए।
21) बिजली का काम हमेशा मान्यता प्राप्त कुशल कारीगर से ही कराना चाहिए।
22) वर्कशॉप में धूम्रपान नहीं करना चाहिए।
23) वर्कशॉप में तेल या फिसलने वाली वस्तु फर्श में नहीं बिखरी होनी चाहिए।

Note:- हमेशा सावधानी से काम करें ताकि दुर्घटनाओं को टाला जा सकें।

1 comment:

  1. Great Blog,Thanks for sharing such beautiful information with us.We have some more information about this electrical safety rules. Please visit our site electrical safety rules.

    ReplyDelete