2 March 2017

Make an Electrolyte for Battery in Hindi

Practical:-
बैट्री के लिए इलैक्ट्रोलाइट तयार करना।
विधि (Method) :-
1) एक बीकर या जार में एक लीटर गंधक का तेजाब (सरूफ्यूरिक एसिड) लो ।
2) किसी दूसरे बर्तन में तीन लीटर शुद्ध पानी (Distilled water) लो ।
3) अब तेजाब को थोड़ा-थोड़ा पानी में डालकर कांच की छड़ से हिलाते जाओ ।
4) बने हुए इलैबट्रोलाइट की रीडिंग हाइड्रोमीटर से नापो।
5) ठण्डा होने पर दुबारा उसकी रीडिंग हाइड्रोमीटर से नापो । यह रीडिंग 1250 के बीच में होनी चाहिए।
एक बैट्री का इलैवट्रोलाइट जिसकी आपेक्षिक घनत्व (स्पैसिफिक ग्रेविटी ) 1100 से 1300 तक की तैयार करने के लिए शुद्ध पानी और सल्फयूरिक तेजाब की मात्रा नीचे दी गई है ।
स्पैसिफिक ग्रेविटी :-
1100 हे, तो 9.8 भाग पानी की मात्रा चाहिए।
1200 हे, तो 4.3 भाग पानी की मात्रा चाहिए।
1300 हे, तो 2.5 भाग पानी की मात्रा चाहिए।
सावधानियाँ (Precautions) :-
1) हमेशा तेजाब को पानी में डालना चाहिए अर्थात पानी को तेजाब में नहीं डालना चाहिए ।
2) इलैवट्रोलाइट को मिलाने के लिए कांच की छड़ प्रयोग करनी चाहिए ।
3) बूंद-बूंद करके तेजाब को मानी में डालना चाहिए ।
4) तेजाब को सावधानी पूर्वक पकड़ना चाहिए ।
5) बने हुए इलैवट्रोलाइट की आपेक्षिक घनत्व (स्पेसिफिक ग्रेविटी) 1250 से 1280 तक होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment