5 March 2017

Back E.M.F., Torque and shaft torque in Hindi

डी.सी. मोटर में बैक ई.एम.एफ. :- जब आर्मेचर चुम्बकीय पोलोंके मध्य घूमता है तो वह चुम्बकीय रेखाओं को काटता है और जनरेटर की भाँति आर्मेचर में ई.एम.एफ. (E.M.F.) उत्पन्न हो जाता है। यह ई.एम.एफ. आर्मेचर में प्रयुक्त वोल्टेज के विपरीत होता है। इसलिए इसे बैक ई.एम.एफ. कहते हैं। इसे निम्न द्वारा ज्ञात किया जाता है ।

यहाँ पर,
V = Eb + Ia.Ra
V = प्रयुक्त वोल्टेज (Applied voltage)
Eb = बैक E.M.F
Ra = आर्मेचर का प्रतिरोध
Ia.Ra = आर्मेचर में वोल्टेज ड्रॉप (Voltage drop)
Eb = V - Ia.Ra

टॉर्क (Torque) :- वह बल जो कन्डक्टर को अपने अक्ष के चारो ओर घुमाता है अथवा घुमाने का प्रयत्न करता है, घुमाव बल या बलघूर्ण या टॉर्क (torque) कहलाता है I

बलघूर्ण = बल × दूरी

T = Eb.Ia/2πN न्यूटन मीटर
T = टॉर्क
Eb = बैक E.M.F.
Ia = आर्मेचर धारा
N = आर्मेचर की घूर्णन गति

शॉफ्ट टॉर्क :- मोटर की शॉपट पर उपयोगी कार्य होता है इसे ही शॉफ्ट टॉर्क (shaft torque) कहते है। शॉफ्ट पर प्राप्त उपयोगी पावर ब्रेक हार्स पावर (brake horse power) में ज्ञात की जाती है। संक्षेप में इसे बी.एच.पी. (B.H.P.) कहते हैं।
शॉफ्ट टॉर्क = आउटपुट पॉवर x 60/2πn  न्यूटन मीटर

उदाहरण :- 230 वोल्ट पर 20 एम्पियर्स की आपूर्ति प्राप्त करने के लिये जनरेटर को चलाने के लिये कितने हार्स पावर की मोटर लगेगी ? जनरेटर की दक्षता 86% है।

हल :

मोटर की आउटपुट = जनरेटर की इनपुट

= जनरेटर की आउटपुट / जनरेटर की दक्षता
= 230 volt × 20 amp / 86%
= 230 × 20 / 0.86
= 5348.8
= 5348.8 / 735.5 H.P. (H.P. 735.5 Watt)
= 7.272 H.P. ans.

No comments:

Post a Comment