26 March 2017

How to repair cooler? (कुलर के दोष एवं निवारण)

कुलर का उपयोग जादा तर गर्मी के दिनो में किया जाता है। यह कई आकार में उपलब्ध है। जैसे कि किट एवं पम्प, एग्जॉस्ट एवं पम्प, इनसाइड कुलर, आउटसाइड कुलर आदि।

कुलर के दोष एवं निवारण :

दोष : कुलर चल नही रहा। (मोटर स्टार्ट नहीं होती है।)
निवारण :
1) सप्लाई चैक करें।
2) स्विच और रेगूलेटर को भी चैक करें। स्विच और रेगूलेटर में सप्लाई आ रही हे या नहीं देखें। खराब होने पर बदल दें।
3) स्टेटर के साथ रोटर जाम होगा, चैक करें अगर ऐसा हे तो बैयरिंग चैक करें, बैयरिंग को ग्रीस दें या बदल दें।
4) मोटर वाइंडिंग चैक करें। अगर वाइंडिंग जल गई हे तो मोटर को रिवाइन्ड करना होगा।
5) तारों में ओपन सर्किट कि जाँच करें। तारों को चैक करें, तथा बदल दें।

दोष : पम्प कार्य नहीं कर रहा।
निवारण :
1) इम्पैलर चैक करें। खराब होने पर बदल दें।
2) पाईप चैक करें। पाईप के सिरों को साफ करें।

दोष : कुलर शॉक दे रहा है।
निवारण :
फेज तार कुलर के बॉडी में लग रही है तथा बॉडी के अर्थ न होने के कारण ऐसा हो रहा है। बॉडी अर्थ करें तथा फेज वायर को बॉडी से अलग करें।

जरूरी सूचना : याद रखें कुलर को अर्थ करना बहुत जरूरी है। इससे कुलर में आया करन्ट अर्थ के जरिए जमिन में चला जाता है। ईसके लिए आपके घर में अर्थिंग का होना जरूरी है।

अर्थिंग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए निचे दिए गए पर्याय को चुने :

दोष : कुलर का पंखा उल्टा घूम रहा है। अर्थात विपरीत दिशा में घूम रहा है।
निवारण : कनैक्शन गलत हो गए हैं। घूमने की दिशा चैक करें, गलत होने पर कनैक्शन ठीक करें।

चित्र में कुलर की सर्किट डायग्राम दी गई है। कुलर का कनैक्शन दी गई सर्किट डायग्राम के अनूसार करें। 

1 comment: