13 October 2016

हीटर के लिए एलीमेंट कैसे बनाए ? (How to make element for Heater?)

उद्देश्य (Aim) : एक हीटर के लिए 1000 वाट का एलीमेंट बनाना ।

परिचय : हीटर दो प्रकार के होते हैं :
1. रूम हीटर, 2. टेबल हीटर । 

दोनों प्रकार के हीटरों का एलीमेंट नाईंक्रोम तार का बनाया जाता है । यह तार निक्कल तथा क्रोमियम का मिश्रण है । इसका काम करने का तापमान 115℃ तक होता है । यह तार गोल तथा रिबन के रूप में बनाई जाती है । ज्यादातर हीटरों में गोल रूप की तार प्रयोग की जाती है । यह अलग-अलग साइजों में बनाई जाती है; जैसे 24, 26, 28, S.W.G. एक हजार वाट के लिए 24 S.W.G. की तार प्रयोग की जाती है जिसकी लम्बाई 12 मीटर है ।

विधि (Method) :

1) जी.आई. वायर को सीधा करो ।
2) जी.आई. वायर को ड्रिल मशीन में लगाओ ।
3) बैटन में तार डालो ।
4) बैटन को पकडकर ड्रिल मशीन को घुमाओं ।
5) ड्रिल मशीन को वाइस में कस दो ।
6) तार का सिरा ड्रिल मशीन में लगाओ ।
7) 1000 वाट के लिए 11 इंच ( 27.28 सेमी.) लम्बाई का एलीमेंट बनाओ ।

उद्देश्य (Aim) : एक 600 वाट 220 वोल्ट हीटर के लिए एलीमेंट की लम्बाई और तार का साइज ज्ञात करना ।

विधि (Method) :
1) सबसे पहले हीटर का करंट 500 ℃ पर निम्नलिखित सूत्र द्वारा ज्ञात करो ।
                         I = P ÷ V
                           = 600 ÷ 220
                         I = 2.72 एम्पीयर

2) हीटर का रेजिस्टैंस निम्नलिखित सूत्र से ज्ञात करो ।        
                             R = V ÷ I
                                 = 220 ÷ 2.72
                                 = 80.80 ओह्म

3) दी गई तालिका से 2.72 अर्थात् 2.8 एम्पीयर के लगभग है उसका तार का नम्बर मालूम करो जोकि 28 S.W.G. है ।

4) अब तालिका के द्वारा तार की लम्बाई मालूम करो ।

2-8 एम्मीयर के लिए तार की लम्बाई = 2.99 ओह्म/फुट अर्थात् 3 ओह्म/फुट ।

5)  एलीमेंट की लम्बाई ज्ञात करो।

ऐलीमेंट की लम्बाई रेजिस्टैंस/ओह्म प्रति फुट = अर्थात् 27 फुट (810 सेमी.)

6) 600 वाट हीटर के एलीमेंट तार की लम्बाई 27 फुट और साइज 28 S.W.G. का एलीमेंट बनाओ।