30 March 2017

Automatic Star Delta Starter

ऑटोमेटिक स्टार-डेल्टा स्टार्टर का उपयोग 5 हार्स पॉवर से अधिक क्षमता वाली मोटरों में किया जाता है। यह स्टार्टर मोटर को प्रारम्भ में स्टार से जोडता है इससे वोल्टेज कम हो जाता है तथा मोटर की गती लगभग 80% होने पर ये मोटर को डेल्टा से जोड देता है। स्टार्टर में लगे पुश बटन को दबाने से मोटर शुरू हो जाती है, तथा पुश बटन से हात हटा लेने पर मोटर कुछ समय के पश्चात स्वतः ही डेल्टा में चलने लगती है। ऑटोमेटिक स्टार-डेल्टा स्टार्टर का उपयोग लेथ मशीन, ट्यूब वैल और दूसरी कीमती मशीनों को चलाने के लिए किया जाता है।

चलिए ऑटोमेटिक स्टार-डेल्टा स्टार्टर को समझने के लिए इसका अध्ययन करें।

1) सबसे पहले एक ऑटोमेटिक स्टार-डेल्टा स्टार्टर लीजिए।
2) स्टार्टर के ऊपर लगे नेम प्लेट को पढ़ कर उसका डाटा नोट करें।
3) अब आपको स्टार्टर में लगे सभी भागों का अध्ययन करना होगा।
4) स्टार्टर का कव्हर खोलें।
5) स्टार्टर के कव्हर को खोलने के बाद अंदर आपको कनैक्शन डायग्राम दिखाई देगी। आपको कनैक्शन उसी डायग्राम के अनुसार जोडने होते हैं।
6) ऑटोमेटिक स्टार-डेल्टा स्टार्टर में ओवर लोड रिले समेत तीन कॉन्टैक्टर लगे होते हैं।
7) लाइन, स्टार और डेल्टा कॉन्टैक्टर की पहचान करें।
8) टाईमर स्विच का अध्ययन करें।
9) स्टार्ट व स्टॉप पुश बटन को टैस्ट करलें।
10) अंतः सभी भागों का अध्ययन करने के बाद स्वयं कनैक्शन डायग्राम बनाओ और उसको दिए गए चित्र के कनैक्शन से मिलाकर देखो।

याद रहे की स्टार्टर के सभी कॉन्टैक्ट साफ होने चाहिए। टाइमर स्विच को व्यवस्थित रहने दें। स्टार्टर के सभी कनैक्शन टाइट होने चाहिए।