25 March 2017

Ceiling fan faults and repairing ( पंखे के दोष एवं निवारण)

छत पर लगने वाले पंखे को आप घर बैठे ठिक कर सकते हैं। लेकीन इसके लिए आपको कुच्छ सावधानियाँ बरतनी होगी। इसलिए बहेतर यही होगा की आप किसी मान्यता प्राप्त इलैक्ट्रिशियन की मदत लें।

सबसे पहले पंखे को अच्छी तरह देखें, इसके साथ ही रेगुलेटर और स्विच का भी निरीक्षण करें । अगर निरीक्षण के समय कोई दोष पता लगे, जैसै ढीले ब्लेड या नट बोल्ट तब आगे टैस्ट करने से पहले इनको ठीक कर लें । पंखे को ऑन करके रेगुलेटर की अलग-अलग रेटिंग पर इसके कार्य की जाँच करें ।

पंखे की वायरिंग डायग्राम :-

पंखे के दोष एवं निवारण :

दोष : पंखा चालू नही हो रहा?
निवारण : 1) सप्लाय चैक करें। कनैक्शन सही जगह लगें है या नही देखें। कनैक्शन को चैक करके कस दें।
2) अगर पंखे तक सप्लाय नही जा पा रही है तो स्विच को चैक करें।
3) स्विच खराब हो गया हो तो बदल दें।
4) स्विच ठिक से कार्य कर रहा हो तो रेगुलेटर को चैक करें।
5) रेगुलेटर की कन्टीन्यूटि मल्टिमीटर द्वारा या टेस्ट लैंप द्वारा चैक करें। रेगुलेटर खराब होने पर उसे बदल दें।
6) पंखे को हाथ से घुमाकर देखें अगर पंखा सख्त चल रहा है, तब बियरिंग खराब है। उसे बदल दें।
7) हो सकता है की वाइंडिंग जल गई हो, वाइंडिंग को कन्टीन्यूटि से चैक करें। अगर वाइंडिंग कन्टीन्यूटि नही दिखा रही तो मोटर वाइंडिंग दोबारा करनी होगी।

दोष : पहले हाथ से घुमाने पर पंखा घुमता है। स्पीड कम।
निवारण : कैपेसिटर को चैक करें। खराब होने पर बदल दें।

दोष : चलते समय पंखा शोर कर रहा है।
निवारण : पंखे को लुब्रीकेशन की जरूरत है।

दोष : पंखा झटके खाकर चलता है, इसको Wobbling कहते हैं।
निवारण : 1) Shackle फिटिंग ढीली होगी चैक करें। Shackle क्लैम्प बोल्ट नट स्पलिट पिन चैक करके दोषी पाने पर बदल लें।
2) पंखे की ब्लेड का बैलेंस बिगड़ गया है। फिटिंग को चैक करें स्क्रूको कसे और अगर मौलिक ब्लैड्स को अधिक नुकसान हो गया है जो सुधारा नहीं जा सकता, तब ब्लैड्स को बदलें।

4 comments:

  1. I wish more authors of this type of content would take the time you did to research and write so well. I am very impressed with your vision and insight. hamptonbayceilingfans.co

    ReplyDelete
  2. It is very useful to new students

    ReplyDelete
  3. Suppy off hone par bhi fan on hai kya kare

    ReplyDelete
  4. Great Article On Ceiling fan faults and repairing. these Process are Easy to Follow, Thanks For Sharing.
    You Can Also Visit
    48 Inch Ceiling Fan
    36 Inch Ceiling Fan

    ReplyDelete