9 March 2017

Mercury vapour lamp in Hindi

एम.वी. टाइप लैम्प :-

इसका पूरा नाम मरकरी वेपर लैम्प है। इस लैम्प में दो मुख्य इलैवट्रॉड और एक स्टार्टिग' इलैवट्रोड लगा होता है। मुख्य इलैक्ट्रोड और स्टार्टिंग इलैक्ट्रोड के मध्य एक हाई रेसिस्टेन्स लगा होता है। मरकरी ट्यूब लम्बी होती है और क्वार्ट्ज काँच (quartz glass) की बनी होती है। इसकी कैप वायनेट टाइप होती है और कैप पर तीन पिन निकली होती है। बाहर की ओर सिरीज में चोक और पैरलल में कैपेसिटर लगा होता है।
इस लैम्प की कार्यविधि एम.ए. टाइप लैम्प की भाँति होती है। इस लैम्प को लटकाना आवश्यक नहीं है। इसे किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि इसकी ट्यूब आर्क का ऊष्मा सहन करने के योग्य होती है। यह अधिक प्रैशर पर कार्य करता है। यह 80 और 125 वॉट के बनाए जाते हैं। इसकी एफीसियेन्सी लगभग 32 ल्युमेन प्रति वॉट होती है। इसमें लगने वाला कैपेसिटर लगभग 10 मा.फै. का होता है। इसका प्रकाश नीला सफेद होता है। यह चौराहों (Four ways road) पर, शादी, उत्सव, रेलवे लाइन, फैक्टरी आदि पर अधिक प्रकाश के लिए प्रयोग किया जाता है।

2 comments:

  1. Mercury vapour lamp main para Kya hota hai

    ReplyDelete
  2. Some companies offer a lifetime guarantee on their work. This wouldn't generally include the electrical parts that they install - that's covered by the manufacturer's guarantee. However, the electrician should give you at least a several-year guarantee on labor. A guarantee up to the life of your home is best. electrician Round Rock

    ReplyDelete