1 March 2017

Conductors and Insulators (चालक और कुचालक)

चालक (Conductors) :-
"जिनमें होकर करंट आसानी से प्रवाहित हो सकती है।"
ऐसे पदार्थ जिनमें सै करन्ट का प्रवाह अर्थात् मुक्त इलैक्ट्रोन्स (Free electons) का प्रवाह सुगमता से स्थापित हो जाता है चालक कहलाते हैं। किसी पदार्थ की चालकता (Conductivity), उसमें उपस्थित मुक्त इलैक्ट्रोन्स की संख्या के द्वारा निर्धारित होती है। अधिकांश धातुएँ अच्छी चालक होती हैं।
चालक :- चाँदी (Silver), ताँबा (Copper), पीतल (Brass), एल्युमिनियम (Aluminium), लोहा (Iron), सीसा (Lead), राँगा (Tin), जस्ता (Zinc), यूरेका (Eureka), नाइक्रोम (Nichrome), टंगस्टन (Tungsten), कार्बन (Carbon).
Note :- उपरोक्त पदार्थों में से पीतल, यूरेका तथा नाइक्रोम मिश्र धातुएँ हैं। पदार्थों के उपयोगों के आधार पर उनमें उपस्थित घटक धातुओं की प्रतिशत मात्रा भिन्न-भिन्न हो सकती है। इनका सामान्य संगठन निम्न प्रकार होता है :
(i) पीतल - ताँबा 67%, जस्ता 33%
(ii) यूरेका - अध्याय निकिल 60%, ताँबा 40%
(iii) नाइक्रोम - निकिल 80%, क्रोमियम 20%
कुचालक (Insulators) :-
"जिनमें होकर करंट प्रवाहित नहीं हो सकती।"
ऐसे पदार्थ जिनमें करन्ट का प्रवाह अथवा मुक्त इलैक्ट्रोन्स का मुक्त होना या उनका किसी दिशा में मार्ग परिवर्तन होना कठिन होता है, कुचालक कहलाते हैं। कुछ कुुचालकों के परमाणुओं की अन्तिम कक्षा में 4 अथवा 8 इलैक्ट्रोन्स होते हैं। अन्तिम कक्षा में 8 इलैवट्रोन्स रखने वाले पदार्थ बहुत अच्छे कुचालक होते हैं। रसायन शास्त्र में ऐसै पदार्थ निष्क्रिय पदार्थ (Inert elements) कहलाते हैं और वे किसी अन्य तत्व के साथ संयोग नहीं करते।
कुचालक :- शुष्क लकड़ी (Dry Wood), स्लेट (Slate), कागद (Paper), मार्बल (Marble), शैलेक (Shellac), सूत (Cotton), एस्बेस्टस (Asbestos), फाइबर (Fiber), काँच (Glass), मोम (Paraffin Wax), पोर्सलीन (Porcelain), Transformer oil, एम्पायर क्लॉथ (Empire cloth), रबर (Rubber), रेजिन (Resin), बिट्यूमन (Bitumen), बैकेलाइट (Bakelite), अभ्रक (Mica), एबोनाइट (Ebonite), वल्केनाइज्ड रबर (Vulcanised Rubber).
अर्ध्दचालक :-
इनमें मुक्त इलेक्ट्रान्स नहीं होते हैं।
इनकी प्रतिरोधकता मध्यम होती है।
इनमें धारा का प्रवाह कम होता है।
इनके परमाणुओं के अंतिम कक्ष में इलेक्ट्रोन्स की संख्या अधिकतम 4 होती है।
तापक्रम के बढ़ने पर इनका प्रतिरोध कम होता है।

1 comment: