28 March 2017

Local and Remote control of Induction Motor

मोटर को किसी भी जगह से 'शुरू या बंद' किया जा सके; इस हेतु कारण रिमोट कन्ट्रोल पुश बटन स्टेशन बनाया जाता है। "किसी मोटर को दूर जगह से शुरू या बंद करने हेतु बनाए गए कन्ट्रोलर को रिमोट कन्ट्रोल पुश बटन स्टेशन कहतें हैं।" मोटर से लगभग थोड़ी दूरी पर रिमोट कन्ट्रोल पुश बटन लगाया जाता है। जिसमें स्टार्टर के टर्मिनल्स से निकले हुए वायर्स लगाए जाते हैं। (ये रिमोट टि.वी. या वी.सी.आर के रिमोट जैसा ईलैक्ट्रोनिक्स कॉर्डलेस नही होता।) यहाँ रिमोट कन्ट्रोल का मतलब हे "दूर से नियंत्रित करना।" रिमोट कन्ट्रोल के उपयोग से हम मोटर को दूर जगह से ही शुरू या बंद कर सकते हैं तथा मोटर की घूमने की दिशा को बदल सकते हैं। बडे-बडे कारखानों में वजन में भारी चीजों को उठाने के लिए या उनकी जगह बदलने के लिए क्रेन का उपयोग किया जाता है। इन क्रेंन्स की मोटरों को नियंत्रित करने के लिए रिमोट कन्ट्रोल पुश बटन स्टेशन बनाए जाते हैं।
हर एक रिमोट कन्ट्रोल युनिट में एक नॉर्मली क्लोज्ड पुश बटन और एक नॉर्मली ओपन पुश बटन लगाया जाता है। नॉर्मली क्लोज्ड पुश बटन एक-दूसरे के सीरीज में लगाए जाते हैं और नॉर्मली ओपन पुश बटन एक-दूसरे के पैरलल लगाए जाते हैं। ऑक्झिलरी कॉन्टैक्ट के 'K' पैरलल में और नो-वोल्ट क्वायल के सीरीज में थर्मल स्विच लगा होता है। ऑन पुश बटन दबाते ही मोटर शुरू हो जाती है और ऑफ पुश बटन दबाते ही मोटर बंद हो जाती है।
इस तरह रिमोट कन्ट्रोल का उपयोग इण्डक्शन मोटर के लिए किया जाता है।

रिमोट कन्ट्रोल :

No comments:

Post a Comment