प्लेट तथा पाईप अर्थिंग में मुख्य अंतर क्या है?
उत्तर :
प्लेट अर्थिंग बनाने के लिए एक तांबे की प्लेट, जिसका साईज 60 cm × 60 cm × 3.18mm हो, को तीन मीटर नीचे जमीन में गडा़कर उसके साथ नट बोल्ट से कसकर एक तांबे का तार, पाईप के द्वारा बाहर निकाल लेते हैं, यही तांबे का तार अर्थिंग का कार्य करता है। तांबे की प्लेट को अच्छी तरह से नमक व कोयले के मिश्रण से ढंका जाता है।
पाईप अर्थिंग बनाने के लिये 38 mm व्यास तथा 3 मीटर लम्बे एक जी.आई. पाईप को सीधे जमीन में गाड दिया जाता है। यही पाईप अर्थ इलेक्ट्रोड का कार्य करती है। अर्थ तार पाईप के उपरी हिस्से पर नट - बोल्ट के साथ कसी हुई होती है। पाईप के चारों ओर के भाग को कोयले तथा नमक से भर दिया जाता है, ताकि अर्थिंग प्रणाली की कार्यकुशलता बढ़ सकें।
उत्तर :
प्लेट अर्थिंग बनाने के लिए एक तांबे की प्लेट, जिसका साईज 60 cm × 60 cm × 3.18mm हो, को तीन मीटर नीचे जमीन में गडा़कर उसके साथ नट बोल्ट से कसकर एक तांबे का तार, पाईप के द्वारा बाहर निकाल लेते हैं, यही तांबे का तार अर्थिंग का कार्य करता है। तांबे की प्लेट को अच्छी तरह से नमक व कोयले के मिश्रण से ढंका जाता है।


For more electrical inspection tips, check out home inspections at home inspections Mobile, AL in Mobile Alabama!
ReplyDelete