18 May 2016

Types of Generator in Hindi (जनरेटर के प्रकार)

जनरेटर का वर्गीकरण निम्न आधार पर किया जाता है-
१) प्राईम मूवर के आधार पर (On the basis of Prime Mover) :
जनरेटर में लगे कंडक्टराें काे घुमाने वाले भाग को प्राईम मूवर कहते हैं।
ये तीन प्रकार के होते हैं -
१) वाटर टरबाइन टाइप : कंडक्टर जनरेटर की घूमने वाली शाफ्ट पर लगे हाेते हैं। यह शाफ्ट पानी की शक्ति से घुमाई जाती है। पानी को ऊँचे स्थान पर बाँध बनाकर एकत्रित कर लिय जाता है। शाफ्ट को एक व्हील (wheel) से लगा देते हैं और व्हील की परिधि पर समान दूरी पर पंखडियाँ (vanes) लगी होती हैं। बाँध का पानी इन पंखडियाें पर गिरता है तो पंखडियाँ घूमने लगती हैं। इसके साथ ही शाफ्ट घूमने लगती है और कंडक्टर वि.वा.बल उत्पन्न करने लगता है।


२) स्टीम टरबाइन टाइप : शाफ्ट स्टीम से चलाया जाता है जैसे कि रेल का इंजन चलता है। शाफ्ट पर एक व्हील, पंखडियों वाला लगा होता है। इन पंखडियों पर हाई प्रेशर पर नोजल से स्टीम छाेडी़ जाती है। स्टीम के दबाव से व्हील तेज गति से घूमने लगता है साथ ही शाफ्ट घूमने लगती है।
३) डीजल इंजन टाइप : जनरेटर की शाफ्त को डीजल इंजन से जोड दिया जाता है। डीजल इंजन के चलने के साथ-साथ शाफ्ट भी घूमने लगती है।
...................................................................................................................................................................
२) उत्तेजना विधि के आधार पर (On the Basis of Excitation Method) :
१) स्थाई चुम्बक टाइप : जनरेटर में चुम्बकीय फ्लक्स उत्पन्न करने के लिए चुम्बक का प्रयोग किया जाता है। जिस जनरेटर में स्थाई चुम्बक के ध्रुव प्रयोग किए जाते हैं। वह स्थाई चुम्बक वाले जनरेटर या डायनेमो कहलाता है। यह साइकिल, टेलीफोने, मैगर, आदि में प्रयोग होता है। यह बहुत कम वोल्टेज उत्पन्न करता है।

२) सैपरेटली एक्साइटेड टाइप : इस जनरेटर में चुम्बकीय फ्लक्स इलेक्ट्राेमैगनेट के द्वारा पैदा की जाती है। इसके ध्रुवाें की ध्रुवता समान रखने के लिए बैट्री या डी.सी. विद्युत से ध्रुवों को उत्तेजित किय जाता है। इस प्रकार के जनरेटर ए.सी. उत्पन्न करने वाले ए.सी. जनरेटर या आल्टरनेटर कहलाते हैं।
३) सेल्फ एक्साइटेड टाइप : इस टाइप के जनरेटर के ध्रुव स्वयं उत्पन्न विद्युत करन्ट से उत्तेजित (excited) होते हैं। प्रारंभ मे इन ध्रुवों में अवशिष्ट चुम्बकत्व (residual magnetism) हाेता है जिससे थोड़ा वोल्टेज उत्पन्न  होता है। यही वोल्टेज पुनः ध्रुवों मे जाकर उन्हें अधिक चुम्बकीय बना देता है तथा वोल्टेज और अधिक उत्पन्न होने लगता है। इस प्रकार के जनरेटर डी.सी. जनरेटर या डायनेमो कहलात हैं।


4 comments:

  1. Types of diesel generator in hindi

    ReplyDelete
  2. Some companies offer a lifetime guarantee on their work. This wouldn't generally include the electrical parts that they install - that's covered by the manufacturer's guarantee. However, the electrician should give you at least a several-year guarantee on labor. A guarantee up to the life of your home is best. electrician Round Rock

    ReplyDelete
  3. As mentioned earlier, it is best to have your air conditioning unit inspected or serviced by a qualified service technician adept in this kind of trade. This is highly advised to ensure that whatever AC problems you may have will be dealt with accordingly. However, finding reputable, qualified and licensed AC technicians is not that simple. You need to take time to conduct your own research in order to find the best AC service personnel in your area. Toronto Air Conditioning Repair

    ReplyDelete