15 May 2016

Generation of Electricity in Hindi ( विद्युत उत्पादन )

उर्जा के अन्य स्रोतों से विद्युत शक्ति का निर्माण ' विद्युत उत्पादन ' कहलाता है। विद्युत का उत्पादन जहाँ किया जाता है उसे बिजलीघर कहते हैं। बिजलीघरों में विद्युत शक्ति जनरेटर के द्वारा बनाई जाती है जाे मशीन जनरेटर काे चलाती है उसे प्राईम मूवर (Prime Mover) कहते हैं। जिसे किसी किसी अन्य युक्ति से घुमाया जाता है। प्राईम मूवर के लिये जल टर्बाइन, वाष्प टर्बाइन या गैस टर्बाइन हो सकती है।  प्राईम मूवर अपनी शक्ति कई साधनों से लेता है। ये साधन निम्नलिखित प्रकार के हाेते हैं-
अ) प्रारंभिक साधन जैसे सुर्य, हवा और ज्वार भाटा।
ब) माध्यमिक (secondary) साधन, जैसे काेयला, जलने वाला तेल, गैस, पानी तथा अणु शक्ति।
१) जल विद्युत बिजली घर
२) डीजल पावर हाउस
३) भाप से चलने वाले पावर हाउस
४) पवन शक्ति
५) बायो गैस
६) साैर ऊर्जा इत्यादि
व सभी बिजलीघरों में विद्युत शक्ति जनरेटर के द्वारा बनाई जाती है। बिजली घर चाहे जाे भी हाे उसका मुख्य कार्य ऊर्जा स्त्रोत द्वारा प्राप्त ऊर्जा से विद्युत निर्मान करना होता है। यह ऊर्जा प्राईम मूवर के लिए लाभदायक हाेती है जिसका उपयोग प्राईम मूवर द्वारा जनित्र (Generator) में विद्युत निर्मान करने के लिए किया जाता है।
चित्र में विद्युत जनरेटर से जुड़ा हुआ वाष्प टर्बाइन (प्राईम मूवर) उदाहरण हेतु दर्शाया गया है:


No comments:

Post a Comment